जन्माष्टमी पर पटना इस्कॉन मंदिर में रचा गया व्रिंदावन जैसा माहौल, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
पटना। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पटना का इस्कॉन मंदिर भक्ति और श्रद्धा का केंद्र बन गया। मंदिर प्रांगण को इस तरह सजाया गया मानो स्वयं व्रिंदावन की झलक यहां उतर आई हो। लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचकर भक्ति भाव से नतमस्तक हुए।
फूलों से सजी भव्य झांकी
इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर को 8 टन (लगभग आठ करोड़) फूलों से सजाया गया। रंग-बिरंगे फूलों से बनी झांकियां और पुष्प सज्जा ने पूरे मंदिर को अद्भुत और अलौकिक आभा प्रदान की। श्रद्धालुओं ने इसे दिव्य अनुभव बताया।
18 घंटे तक खुले रहे दर्शन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 18 घंटे तक लगातार दर्शन की व्यवस्था की। भक्तगण देर रात से ही कतारों में लगे रहे और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के विशेष क्षणों का हिस्सा बने।
भोग और अभिषेक का आयोजन
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण को 501 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। इसके साथ ही 251 चांदी के कलशों से भगवान का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़
पटना सहित आसपास के जिलों और दूर-दराज़ के इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में भाग लिया। मंदिर प्रबंधन के अनुसार लाखों लोगों ने जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के दर्शन किए।
प्रशासन और स्वयंसेवकों की तैनाती
श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मंदिर प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवक सक्रिय रहे। पार्किंग, जलपान और दर्शन की व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित किया गया।