पटना, 9 जुलाई 2025
राज्य सरकार की शहरी आधारभूत संरचना परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने की दिशा में बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बुडको) ने एक बड़ा कदम उठाया है।
पटना के गर्दनीबाग में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
बुडको के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अनिमेष कुमार पराशर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि राज्यभर में बुडको द्वारा संचालित सभी योजनाओं की रोजाना समीक्षा की जाएगी। यह समीक्षा जिला स्तर पर कार्यरत अभियंताओं से प्राप्त दैनिक रिपोर्टों के आधार पर की जाएगी, जिससे काम की प्रगति को रियल टाइम में मॉनिटर किया जा सके।
बिहार को मिला पहला मॉडल ग्रीन पेपर मिल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया उद्घाटन
एमडी श्री पराशर ने सभी ज़िला पदाधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से बुडको मुख्यालय से जुड़ें और अपने-अपने जिलों की परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत करें। इसके तहत योजना की प्रगति, तकनीकी गुणवत्ता, बजट उपयोग और निर्धारित समय-सीमा की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
पटना की मेयर सीता साहू ने राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर खाद्य मंत्री को लिखा पत्र
बता दें कि बुडको वर्तमान में मुख्यमंत्री शहरी सामग्री योजना, शवदाह गृह निर्माण योजना, तथा अन्य शहरी अधोसंरचना परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जुटा है। इनमें से कई परियोजनाएं जुलाई, अगस्त और सितंबर 2025 में पूर्ण होने वाली हैं। ऐसे में उनकी समयसीमा पर पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु अब प्रतिदिन की निगरानी को अनिवार्य कर दिया गया है।
पटना बना देश का पहला शहर, शुरू हुई “मैनहोल एंबुलेंस” सेवा
एमडी द्वारा जारी दिशा-निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रगति में बाधा आने पर संबंधित अधिकारी इसकी जानकारी तुरंत मुख्यालय को दें ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बिहार: मतदाता पुनरीक्षण अभियान, “एक तरफ विपक्ष का विरोध, दूसरी तरफ प्रशासन की सजगता
बुडको की इस नई पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि राज्य की शहरी परियोजनाएं न केवल तय समय में पूरी होंगी बल्कि उनकी गुणवत्ता भी बेहतर होगी, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।