पटना, 10 अगस्त 2025 — बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीकरण पदाधिकारी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को मतदाता सूची में उनका नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज पाए जाने पर नोटिस जारी किया है।
जारी पत्र के अनुसार, 1 जुलाई 2025 की आधार तिथि पर प्रकाशित प्रारंभिक निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के दौरान पाया गया कि उपमुख्यमंत्री का नाम 182-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 405, मतदाता सूची क्रम संख्या 757 (EPIC नंबर AFS0853341) और 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची क्रम संख्या 757 (EPIC नंबर IAF3939337) — दोनों जगह अंकित है।
निर्वाचक पंजीकरण पदाधिकारी ने विजय कुमार सिन्हा से 14 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे तक जवाब देने का अनुरोध किया है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
यह मामला चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के मद्देनज़र महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
