Sunday, July 27, 2025
Homeमहापौर पुत्र पर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के आरोप, पार्षद जीत कुमार ने...

महापौर पुत्र पर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के आरोप, पार्षद जीत कुमार ने भाजपा से निष्कासन की मांग की

पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 13 के पार्षद और भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री जीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महापौर श्रीमती सीता साहू और उनके पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि महापौर का पुत्र निगम में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और अराजक माहौल का प्रतीक बन चुका है, जो अब खुद को अति पिछड़ा और भाजपा कार्यकर्ता बताकर घड़ियाली आंसू बहा रहा है।

पटना नगर निगम में ‘पावर प्रॉक्सी’ का खेल! महापौर पुत्र शिशिर कुमार निर्वाचित नहीं, फिर भी दबदबा?

जीत कुमार ने दावा किया कि जब उनके साथ धक्का-मुक्की और हमला किया गया, तब महापौर पुत्र को यह नहीं पता था कि वे भी अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं और भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने इसे एक सोची-समझी राजनीतिक चाल बताया, जो सहानुभूति बटोरने के उद्देश्य से की जा रही है।

महापौर सीता साहू पर लगाए गए आरोप निराधार: कार्यवाही में छेड़छाड़ का कोई प्रमाण नहीं

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में महापौर के समर्थन से उनके करीबी पार्षदों द्वारा अति पिछड़ा वर्ग के पार्षद और भाजपा नेता इन्द्रदीप चन्द्रवंसी को अपमानित किया गया। इसके साथ ही, अति पिछड़ा वर्ग की महिला पार्षद स्वेता रंजन के विरुद्ध भी महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा अभद्र टिप्पणियाँ की गईं।

पटना की मेयर सीता साहू ने राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

पार्षद जीत कुमार ने आरोप लगाया कि महापौर और उनके पुत्र ने पटना नगर निगम को अपने निजी प्रभाव और राजनीतिक स्वार्थों के चलते अराजकता की राह पर धकेल दिया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस “आतंकी कार्यशैली” से निगम को मुक्त कराया जाए।

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: ज्ञान भवन में लगेगा रोजगार का मेला

साथ ही, उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी अपील की है कि पार्टी की गरिमा और जनविश्वास की रक्षा के लिए ऐसे तत्वों को अविलंब पार्टी से निष्कासित किया जाए, क्योंकि इनके कृत्य भाजपा की छवि को बुरी तरह नुकसान पहुँचा रहे हैं।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे