Sunday, July 27, 2025
HomeTop Storiesमहापौर पुत्र पर आपराधिक आरोपों को लेकर कानूनी नोटिस, नगर आयुक्त से...

महापौर पुत्र पर आपराधिक आरोपों को लेकर कानूनी नोटिस, नगर आयुक्त से 5 करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग

पटना, 23 जुलाई 2025:
पटना नगर निगम की हालिया बैठक में विवाद के बाद मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है। नगर निगम की महापौर के पुत्र एवं प्रतिनिधि shishi कुमार की ओर से पटना हाई कोर्ट की अधिवक्ता मयूरी के माध्यम से नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा गया है।

पटना में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू: 658 ‘गैर्बेज पॉइंट्स’ की सफाई, जुर्माना, डेंगू जागरूकता और ‘सड़क शत्रु’ घोषित

नोटिस में कहा गया है कि 11 जुलाई को होटल पनाश में आयोजित पटना नगर निगम की बैठक में शीशीर कुमार न तो हॉल में मौजूद थे, न ही किसी प्रकार के हथियार के साथ थे। इसके बावजूद विभिन्न समाचार चैनलों और अखबारों में उन्हें “अपराधी” की संज्ञा दी गई और यह दर्शाया गया कि वे बैठक में हथियारों के साथ जबरन घुसे।

महापौर पुत्र पर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार के आरोप, पार्षद जीत कुमार ने भाजपा से निष्कासन की मांग की

शीशीर कुमार ने नगर आयुक्त को भेजे कानूनी नोटिस में यह मांग की है कि 7 दिनों के भीतर नगर आयुक्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगें अन्यथा मानहानि के दावे के तहत ₹5 करोड़ का हर्जाना की मांग और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

नोटिस में आरोप लगाया गया है कि यह सारी घटनाएं एक योजनाबद्ध तरीके से शुभीर कुमार की छवि को खराब करने और राजनीतिक नुकसान पहुँचाने की मंशा से फैलाई गई हैं।

पटना: महापौर पुत्र शिशिर कुमार पर FIR, पुलिस पहुंची आवास पर, समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

नगर निगम की प्रतिक्रिया अब तक सार्वजनिक नहीं

अब तक पटना नगर निगम या नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की ओर से इस नोटिस पर कोई भी औपचारिक प्रतिक्रिया सार्वजनिक तौर पर नहीं दी गई है। पूरे मामले को लेकर निगम के गलियारों में चर्चा तेज है, और अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नगर आयुक्त या निगम प्रशासन की अगली प्रतिक्रिया क्या होगी।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे