Wednesday, September 3, 2025
HomeTop Storiesकरनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता बनीं अखिल भारतीय महापौर परिषद की...

करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता बनीं अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष

पटना की महापौर ने दी बधाई, प्रत्यक्ष चुनाव 5 साल के लिए कराने का दिया प्रस्ताव

करनाल/पटना, 02 सितम्बर।

करनाल (हरियाणा) के होटल नूर महल, सेक्टर-32 में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 53वीं वार्षिक साधारण सभा में करनाल की महापौर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता को सर्वसम्मति से परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर पटना की महापौर ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और देशभर में महापौरों के चुनाव को प्रत्यक्ष रूप से 5 वर्षों के लिए कराने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। साथ ही, उन्होंने 74वें संविधान संशोधन में प्रदत्त अधिकारों को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की।

उद्घाटन और समापन सत्र

इस वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। वहीं समापन सत्र का संचालन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने किया।

इस सम्मेलन में 21 राज्यों से आए 70 महापौरों ने भाग लिया।

अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

सभा के दौरान देशभर से आए महापौरों और जनप्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, जिनमें शामिल थे—

शहरी विकास और आधारभूत संरचना का विस्तार

नागरिक सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण

स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्रगति

शहरी स्वच्छता और विकास की चुनौतियाँ

सम्मेलन के मंच पर विभिन्न नगरों के अनुभव, उपलब्धियों और आने वाले समय के लिए कार्ययोजनाओं को साझा किया गया।

पटना महापौर का वक्तव्य

पटना की महापौर ने कहा—

“महापौरों के अधिकारों को संविधान में प्रदत्त स्वरूप में लागू करना समय की आवश्यकता है। जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनाव और अधिकारों का सशक्तिकरण ही नगर निकायों के समग्र विकास की कुंजी है।”

नई अध्यक्ष का संकल्प

सम्मेलन के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता ने विश्वास जताया कि परिषद, नगर निकायों की समस्याओं के समाधान और अधिकारों की मजबूती के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।

यह सम्मेलन महापौर परिषद की दिशा और भविष्य की कार्ययोजना तय करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ, जिसमें शहरी विकास को और मजबूत बनाने की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

मोतिहारी में बड़ा साइबर फ्रॉड | देशविरोधी गतिविधि का संदेह | 10 लाख जीमेल | बिहार पुलिस https://youtu.be/mFPouELP9j0?si=Dvi0aXQhB1n6JtOQ

यह भी पढ़े

अन्य खबरे