Sunday, July 27, 2025
HomeTop Storiesगुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश पहुंचे बैकठपुर, श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश पहुंचे बैकठपुर, श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

परिवार सहित किया दुग्ध रुद्राभिषेक, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविष्णु नारायण चौबे

विष्णु नारायण चौबे

गुजरात हाईकोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीश – न्यायमूर्ति निरज कुमार एस. देसाई, न्यायमूर्ति प्रणव त्रिवेदी, न्यायमूर्ति ए. एस. सुपेहिया एवं न्यायमूर्ति भार्गव डी. कारिया – रविवार को बिहार के प्रसिद्ध शिव मंदिरो में माना जाने वाला खुसरूपुर प्रखंड के ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर, बैकठपुर पहुंचे। इस धार्मिक यात्रा के दौरान सभी न्यायाधीश अपने परिजनों के साथ उपस्थित थे।

मंदिर आगमन पर न्यायमूर्तियों का भव्य स्वागत किया गया। मंदिर से जुड़े पंडा-पुजारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अतिथियों का पारंपरिक विधि-विधान से सत्कार किया गया। पंडा मल्लू बाबा ने अपनी टीम के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न करवाई।

सावन की पहली सोमवारी पर बैकुंठधाम शिवमय: श्रद्धालुओं का जनसैलाब, ‘हर तरफ “हर हर महादेव” की गूंज

श्रद्धा से ओत-प्रोत न्यायमूर्तियों ने सपरिवार बाबा बैकुंठनाथ का दुग्ध रुद्राभिषेक किया और रूद्राभिषेक अनुष्ठान में सहभागी बने। इसके उपरांत मंदिर परिसर स्थित अन्य देवालयों में भी उन्होंने मत्था टेका और दर्शन लाभ लिया।

इस विशेष अवसर ने न केवल मंदिर परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, बल्कि ग्रामीण श्रद्धालुओं के बीच भी खास उत्साह देखा गया। न्यायमूर्तियों का यह दौरा क्षेत्रवासियों के लिए एक सम्मानजनक और प्रेरणादायक क्षण के रूप में यादगार बन गया।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे