Sunday, July 27, 2025
Homeअपराधपटना में गोपाल खेमका हत्याकांड: लापरवाही पर गिरी गाज, गांधी मैदान थानेदार...

पटना में गोपाल खेमका हत्याकांड: लापरवाही पर गिरी गाज, गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार निलंबित

पटना। चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पटना पुलिस की ओर से पहली बार बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। गांधी मैदान थाने के प्रभारी (एसएचओ) राजेश कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

पटना में अपराध पर करारी चोट: दो एनकाउंटर और 263 गिरफ्तारियों से अपराधियों में दहशत, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर हर थाने में कार्रवाई तेज

वहीं, इस निलंबन की पुष्टि खुद पटना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) जितेंद्र राणा ने की है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने अपनी आंतरिक समीक्षा के दौरान पाया कि थानेदार राजेश कुमार ने गोपाल खेमका हत्याकांड में कई अहम बिंदुओं पर लापरवाही बरती थी, जिससे केस की दिशा प्रभावित हो रही थी। इसके बाद उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की।

पटना में बढ़ते अपराध के खिलाफ पुलिस का जोरदार एक्शन: एक दिन में 152 गिरफ्तार, लाखों की शराब और नगदी जब्त

इतना ही नहीं, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले में चार अन्य पुलिसकर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगा है, जिससे यह साफ होता है कि पुलिस प्रशासन अब इस संवेदनशील मामले में गंभीरता से कदम उठा रहा है।

गोपाल खेमका हत्याकांड: शूटर और साजिशकर्ता गिरफ्तार, पर अब तक हत्या का ठोस कारण अज्ञात

हत्या की साजिश और जमीन विवाद के तार

उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या की जांच कर रही एसआईटी और एसटीएफ की टीमों ने मुख्य साजिशकर्ता अशोक साव और शूटर उमेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हालांकि अब तक कई महत्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोपाल खेमका और अशोक साव दोनों जमीन कारोबार से जुड़े थे और दनियावां व फतुहा की करोड़ों की जमीन को लेकर उनके बीच तीखा विवाद था।

पटना मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर रफ्तार: मार्च-ISBT कॉरिडोर का पहला फेज़ 90% पूर्ण, 15 अगस्त से संचालन की तैयारी

जांच में यह भी सामने आया है कि अशोक साव विवादित जमीनों में जानबूझकर निवेश करवाता था और जब मामला उलझता, तो अपराधियों के माध्यम से उसका समाधान निकालने की कोशिश करता था। इस तरह के जमीनी विवाद में ही पूर्व में गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की भी हत्या हो चुकी है।

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि: पटना में बाढ़ को लेकर सतर्कता, प्रशासन अलर्ट मोड में

फिलहाल पुलिस यह मान रही है कि पिता-पुत्र की हत्या की कड़ी जमीन विवाद से जुड़ी है, लेकिन तात्कालिक घटना किस जमीन को लेकर हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

स्वच्छता में उत्कृष्टता की उड़ान: पटना के सफाई कर्मी राष्ट्रीय सम्मान के लिए दिल्ली रवाना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

 

यह भी पढ़े

अन्य खबरे