Monday, July 28, 2025
HomeTop Storiesपटना नगर निगम और बुडको की त्वरित कार्रवाई से भारी बारिश के...

पटना नगर निगम और बुडको की त्वरित कार्रवाई से भारी बारिश के बावजूद जलनिकासी में मिली सफलता

12 घंटे की मूसलधार बारिश में भी 19 टीमों ने संभाला मोर्चा, 207 शिकायतों का हुआ समाधान

पटना, 28 जुलाई 2025 – राजधानी पटना में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई लगातार 12 घंटे की भारी बारिश के दौरान भी पटना नगर निगम और बुडको की टीमों ने तत्परता और सक्रियता से जलनिकासी का कार्य किया। जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों में न्यूनतम समय में पानी निकासी सुनिश्चित की गई, जिससे नागरिकों को बड़ी राहत मिली।

नगर निगम के अनुसार, बारिश के दौरान अब तक 207 जलजमाव की शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश का समाधान कर लिया गया है। नागर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जलनिकासी या जलजमाव से जुड़ी समस्या के लिए वे 24×7 हेल्पलाइन नंबर 155304 पर संपर्क करें।

जलजमाव वाले प्रमुख इलाकों में तेज़ी से हुई निकासी

तेज बारिश के बीच भी नगर निगम और बुडको की टीमों ने विधानसभा, राजेंद्र नगर, मीठापुर, पटना सिटी, सब्जीबाग, करबिगहिया, द्वारिकापुरी, खेतान मार्केट, बाईपास, गांधी मैदान, एयरपोर्ट, बोर्ड कॉलोनी, दीघा और बारी पथ जैसे जलजमाव वाले क्षेत्रों से कुछ ही घंटों में पानी निकासी कर दी।

नगर आयुक्त और सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी खुद निरीक्षण कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

207 शिकायतों पर मौके पर पहुंची टीम, वैकल्पिक पंपिंग से जलनिकासी तेज

पटना नगर निगम को कंकड़बाग, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र स्टेशन जैसे क्षेत्रों से 207 जलनिकासी की शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से कई स्थानों पर जल निकासी अपेक्षाकृत धीमी थी, लेकिन वैकल्पिक पंपिंग व्यवस्था और क्विक रिस्पांस टीम की मदद से जलनिकासी पूरी कर ली गई।

19 क्यूआरटी टीमें लगातार सक्रिय, सीसीटीवी और वॉकी-टॉकी से निगरानी

नगर निगम ने बताया कि रात से ही 19 क्विक रिस्पांस टीमों को विभिन्न वार्डों में तैनात कर दिया गया था। ये टीमें नगर निगम और बुडको कर्मियों से मिलकर बनी हैं, जो संप हाउस के जलस्तर की निरंतर मॉनिटरिंग कर रही हैं।

सभी संप हाउस पर तीनों पालियों में कर्मचारी तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरे तथा वॉकी-टॉकी के माध्यम से इनलेट और आउटलेट की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

155304 हेल्पलाइन पर दर्ज कराएं शिकायत, नगर निगम के पास हैं पर्याप्त संसाधन

पटना नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्थाएं और मशीनें उपलब्ध हैं। 24×7 हेल्पलाइन 155304 के जरिए नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की 19 क्यूआरटी टीमें पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं और नगर निगम एवं बुडको के संयुक्त प्रयासों से पटना के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव की स्थिति नियंत्रण में लाई जा चुकी है।

📞 शिकायत के लिए संपर्क करें:
पटना नगर निगम हेल्पलाइन: 155304
सेवा उपलब्ध: 24×7 (जलजमाव, सफाई एवं अन्य शहरी सुविधाएं)

यह भी पढ़े

अन्य खबरे