Friday, November 14, 2025
Homeजिलाधिकारी पटना ने की जनसुनवाई, महिलाओं की समस्याओं का मौके पर किया...

जिलाधिकारी पटना ने की जनसुनवाई, महिलाओं की समस्याओं का मौके पर किया समाधान

 

पटना, 31 जुलाई 2025 — जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए जिलाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने आज समाहरणालय परिसर में महिलाओं सहित आम नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही त्वरित समाधान भी सुनिश्चित कराया।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन-शिकायतों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता, संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ करें। उन्होंने कहा कि हर फरियादी की समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

कौन जीतेगा बिहार?/ वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडे/ विस्तृत चर्चा/

इस जनसुनवाई में महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा, आवास, पेंशन, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित समस्याएं रखीं, जिनमें से कई मामलों में स्थानीय अधिकारियों को ऑन-स्पॉट कार्रवाई के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि समाधान की प्रगति पर नियमित निगरानी की जाए।

यह पहल पटना प्रशासन और जिलाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की जन-समर्पित सोच और संवेदनशील कार्यशैली का प्रतीक है, जिसमें हर नागरिक की आवाज़ को गंभीरता से सुना जा रहा है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे