पटना, 31 अगस्त
दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 1, 7 और 22 में लगभग 1.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों और एक भूगर्भ नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग खराब सड़कों और जलजमाव की समस्या से जूझ रहे थे। नए निर्माण कार्य पूरे हो जाने के बाद नागरिकों को स्थायी राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया के आवास पर पटना नगर निगम पार्षदों की बैठक
विकास कार्यों का विवरण
वार्ड 1
अटल पथ के बगल कनौजिया आवास से साहेब लाल के घर तक सड़क व नाला निर्माण: 17.70 लाख रु.
संजय मेहता के घर से शंकर मेहता के घर होते हुए भूषण महतो के मकान तक सड़क व नाला निर्माण: 20.49 लाख रु.
वार्ड 7 (पटेल नगर, रोड संख्या 0)
सत्या निवास से मनीष कुमार के घर तक सड़क व नाला निर्माण: 65.50 लाख रु.
वार्ड 22 (पाटलीपुत्र अंचल)
मकान संख्या 197 से 201 तक भूगर्भ नाला निर्माण: 15.64 लाख रु.
कांग्रेस मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव, विधायक चौरसिया बोले – “कायराना हरकत”
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने नागरिक संवाद भी किया और शेखपुरा मजार गली स्थित नारायण श्री अपार्टमेंट में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता के सुझावों पर प्राथमिकता से अमल किया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, स्थानीय कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित थे।
पटना नगर निगम की अपील – 30 सितंबर तक बिना पेनल्टी भरें होल्डिंग टैक्स