Thursday, November 6, 2025
Homeबिहारबिहार के 33 जिलों में 769.63 करोड़ की 1300 योजनाओं का सीएम...

बिहार के 33 जिलों में 769.63 करोड़ की 1300 योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास

बिहार के 33 जिलों में 769.63 करोड़ की 1300 योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास

 

पटना, 21 सितम्बर 2025।

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज राज्यभर में समग्र विकास और जनकल्याण को नई दिशा देने वाली योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड) द्वारा राज्य के 33 जिलों में कुल 769 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से 1300 परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

बुडको के प्रबंध निदेशक श्री अनिमेष कुमार पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण एवं मरम्मत, नाला निर्माण और सौंदर्यीकरण, पार्कों का विकास एवं उन्नयन, हाईमास्ट लाइट की स्थापना तथा अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इनके पूरा होने से राज्य की सूरत न केवल निखरेगी बल्कि आम जनता को सुविधाजनक जीवन भी मिलेगा।

परियोजनाओं के मुख्य बिंदु

कुल परियोजनाएं: 1300

कुल लागत: ₹ 7,69,63,61,328 (सात सौ उनहत्तर करोड़ तिरेसठ लाख इकसठ हज़ार तीन सौ अट्ठाईस रुपये)

लाभान्वित जिले: 33

परियोजनाओं का दायरा

सड़क निर्माण एवं सुधार कार्य

नाला निर्माण एवं सौंदर्यीकरण

पार्कों का विकास व आधुनिकीकरण

हाईमास्ट लाइट की स्थापना

अन्य नागरिक सुविधा आधारित योजनाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “ये योजनाएं राज्य सरकार की ‘सबके विकास’ की प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं। इनके पूरा होने से लोगों के जीवन में सुगमता आएगी और बिहार का बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा।”

यह पहल राज्य में आधारभूत संरचना को गति देने के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे