Sunday, September 14, 2025
HomeTop Storiesबुडको एमडी ने विकास योजनाओं की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के...

बुडको एमडी ने विकास योजनाओं की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना फेज-02, जलापूर्ति, शवदाह गृह और बस स्टैंड निर्माण परियोजनाओं पर फोकस

पटना, 11 अगस्त 2025 —
बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बुडको) ने राज्य भर में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सोमवार को आयोजित इस बैठक में बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना फेज-02 (2025-26), जलापूर्ति, शवदाह गृह और बस स्टैंड निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में पदाधिकारियों को निविदा प्रकाशन, कार्य की स्थिति और लंबित परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना, सड़क निर्माण और स्वच्छता से जुड़े कार्य प्राथमिकता से किए जाते हैं।

बैठक के प्रमुख निर्देश

सभी परियोजना निदेशकों (पीडी) को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और जिला संचालन समिति द्वारा अनुमोदित कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश।

कार्यों में लापरवाही या डुप्लीकेशन बर्दाश्त न करने की चेतावनी।

प्रत्येक पीडी को स्वयं स्थल निरीक्षण कर डुप्लीकेशन न होने का प्रमाणपत्र मुख्यालय को भेजना अनिवार्य।

इस समीक्षा बैठक में बुडको के सभी 38 जिलों के परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक, अंचल एवं मुख्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे