Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesबुडको ने प्रमंडल स्तर पर बढ़ाई निगरानी, पदाधिकारियों को दी जवाबदेही

बुडको ने प्रमंडल स्तर पर बढ़ाई निगरानी, पदाधिकारियों को दी जवाबदेही

पटना, 22 अगस्त 2025।

बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) ने अब अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। निगम के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रमंडल वार पदाधिकारियों को अब जिला स्तर पर चल रही योजनाओं की निगरानी और जांच की सीधी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन योजनाओं में नाला निर्माण, नमामी गंगे परियोजना, शवदाह गृह, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) सहित अन्य महत्वपूर्ण नगरीय अवसंरचना परियोजनाएँ शामिल हैं। एमडी ने स्पष्ट किया है कि सभी कार्य निर्धारित मानकों, गुणवत्ता और तय समयसीमा के भीतर पूरे किए जाने चाहिए।

“न्यूज़ लहर” की आशंका सच साबित: सुरक्षा के बिना चल रहे निर्माण से हादसा

पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर

निगम की ओर से गठित प्रमंडल स्तरीय टीमें अब यह सुनिश्चित करेंगी कि निर्माण कार्यों में न तो कोई लापरवाही हो और न ही अनावश्यक देरी। सभी पदाधिकारी न केवल अपने प्रमंडल की परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करेंगे, बल्कि उसकी रिपोर्ट समय-समय पर मुख्यालय को भी सौंपेंगे।

मौर्या लोक पार्किंग: आमजनों को भा रहा मल्टीलेवल कार पार्किंग का ऑटोमेटिक सिस्टम

योजनाओं में तेजी की उम्मीद

बुडको के इस कदम से परियोजनाओं के क्रियान्वयन की गति तेज होने की संभावना है। निगम का मानना है कि ज़मीनी स्तर पर सीधी मॉनिटरिंग होने से न केवल कार्यों की गुणवत्ता बेहतर होगी बल्कि पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

नगर आयुक्त द्वारा “हर दिन हर गली” अभियान की समीक्षा में लापरवाही पर 18 कर्मियों को स्पष्टीकरण

यह भी पढ़े

अन्य खबरे