Wednesday, March 12, 2025
Homeराजनीतिबिहार: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा कोटे से सात...

बिहार: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा कोटे से सात नए मंत्री

बिष्णु नारायण चौबे 
बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के कोटे से सात नए मंत्री बनाए गए हैं।

दिलीप जायसवाल का नीतीश सरकार से इस्तीफा, बने रहेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष

पटना स्थित राजभवन में सभी नए मंत्रियों का मंगलवार शाम शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। बीजेपी विधायक संजय सरावगी, सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, विजय मंडल और कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्री पद के रूप में शपथ ली। जीवेश मिश्रा दूसरी बार मंत्री बनाए जा गए हैं।

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हिंदू संगठन सख्त

दरभंगा से विधायक संजय सरावगी को राज्यपाल ने सबसे पहले शपथ दिलाई। उन्होंने मैथिली भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह वैश्य समाज से आते हैं।
इनके बाद सुनील कुमार को सरावगी को राज्यपाल ने मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। वह नालंदा जिले के बिहारशरीफ से बीजेपी के विधायक हैं। वह कोइरी समाज से आते हैं।

पटना में 300 पुलिस वालों पर होगी एफआईआर, एसएसपी ने दिया आदेश

दरभंगा जिले के जाले से बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा दूसरी बार नीतीश सरकार में मंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने भी मैथिली भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह भूमिहार जाति से आते हैं।

रेखा गुप्ता राजधानी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री

जीवेश मिश्रा के बाद मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से बीजेपी के विधायक राजू कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। राजू सिंह इससे पहले जेडीयू, लोजपा और वीआईपी में रह चुके हैं।

बिहार: DM, SP से सचिव तक के भ्रष्टाचार की जांच CICD करेगी

इसके बाद सीतामढ़ी जिले की रीगा विधानसभा से बीजेपी के दो बार के विधायक मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोतीलाल तेली समाज से आते हैं।

#BPSC मुद्दे पर चिराग पासवान प्रशांत किशोर के साथ, धांधली हुई, दुबारा परीक्षा हो

सारण जिले के अमनौर से बीजेपी के विधायक कृष्ण कुमार मंटू उर्फ मंटू सिंह पटेल ने भी मंत्री पद की शपथ ली। मंटू अमनौर से दो बार के विधायक हैं। इससे पहले वह जेडीयू रह चुके हैं। सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के करीबी माने जाते हैं। वह कुर्मी समाज से आते हैं।

बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर जन सुराज ने निकाला मशाल जुलूस,नीतीश कुमार का पुतला फूंका

सबसे आखिर में अररिया जिले के सिकटी से विधायक विजय मंडल को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वह पांच बार के विधायक हैं। पूर्व में राज्य मंत्री रह चुके हैं। वह आनंद मोहन की बिहार पीपल्स पार्टी, लालू यादव की आरजेडी में भी रह चुके हैं। सीमांचल में वह बीजेपी का पिछड़ा वर्ग का चेहरा माने जाते हैं।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे