पटना, 04 सितम्बर 2025:
बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का गर्मजोशी से स्वागत किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव चौरसिया और महामंत्री नवीन कुमार ने कहा कि पैकेज्ड आटा, चावल, दाल सहित सभी खाद्य सामग्री पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
इस निर्णय से आम जनता के साथ-साथ छोटे व्यापारियों और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। आगामी त्योहारों में यह राहत हर घर में खुशहाली लाएगी।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से उपभोक्ताओं को सस्ता सामान मिलेगा और व्यापारियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इससे बाजार में रौनक बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। केंद्र सरकार जनता के आर्थिक हितों को सर्वोपरि मानते हुए इसी प्रकार जनकल्याणकारी कदम उठाती रहेगी।
