अजय कुमार
बेगूसराय का बहुप्रतीक्षित सिक्स लेन पुल आम वाहनों के लिए पिछले दो महीने से खुला है। लोग रोज़ाना इस पुल पर सफर कर रहे हैं और इसे बड़ी राहत के रूप में देख रहे हैं। लेकिन अब 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे औपचारिक रूप से उद्घाटित करेंगे।
स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन से पहले तैयारियों का जायज़ा लिया। हेलिपैड स्थल का निरीक्षण भी किया गया ताकि प्रधानमंत्री का काफिला आसानी से उतर सके। चर्चा है कि उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गंगा किनारे बने रिवर फ्रंट का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
बेगूसराय लोकसभा के 7 विधानसभा क्षेत्रों में बदला समीकरण, 2024 में NDA की सभी सेगमेंट में बढ़त
हालांकि, इस पुल को लेकर राजनीति और व्यंग्य का दौर भी जारी है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि—“पुल दो महीने पहले ही जनता के लिए खुल चुका है, अब सिर्फ रिबन काटने और तस्वीरें खिंचवाने की औपचारिकता बाकी है।”
बेगूसराय सदर: सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक के कामकाज पर सवाल, पोस्ट वायरल
कुछ लोगों ने तो व्यंग्य करते हुए यह तक कह डाला कि प्रधानमंत्री मोदी “फोटो-जीवी” हैं और अगर वे रिमोट से उद्घाटन करते तो भी कोई हैरानी नहीं होती। एक मज़ाकिया सुझाव यह भी तैर रहा है कि जब पुल की आधारशिला मोदी जी ने रखी, उद्घाटन भी वही करेंगे—तो क्यों न इसका नाम ही रख दिया जाए #नमो_सेतु।
प्रशांत किशोर का मुसलमानों पर वायरल क्लिप भ्रामक, देखे जन सुराज का असल संदेश
भले ही यह व्यंग्य हो, लेकिन हकीकत यही है कि पुल की शुरुआत से लोगों को सफर में बड़ी राहत मिली है। अब औपचारिक उद्घाटन के बहाने यह मुद्दा राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का विषय भी बन गया है।