पटना, 25 अगस्त 2025।
आयुक्त, पटना प्रमंडल डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर सोमवार को राजधानी पटना में पंद्रहवें दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, ट्रैफिक, राजस्व, पथ निर्माण और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने अस्थायी अतिक्रमण हटाया और मौके पर जुर्माना भी वसूला।
आज की कार्रवाई
कंकड़बाग अंचल : पाटलिपुत्र खेल परिसर और मेदांता हॉस्पिटल रोड से अतिक्रमण हटाया गया। 3 ठेला जब्त, ₹9,100 जुर्माना।
पटना सिटी अंचल : चौक थाना से मारूफगंज होते हुए मालसलामी रेलवे लाइन तक अतिक्रमण हटाया गया। ₹3,500 जुर्माना।
दानापुर नगर परिषद : सगुना मोड़ से हाथीखाना मोड़ एवं उत्तरी नेहरू पथ सर्विस लेन पर कार्रवाई। झोपड़ी, बाँस, बल्ला हटाए गए। ₹6,000 जुर्माना।
कुल मिलाकर आज के अभियान में ₹18,600 जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त के निर्देश
आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि –
अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।
पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम सक्रिय रहेगी।
अतिक्रमण करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी।
व्यवधान डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
उन्होंने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को आदेश दिया कि अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करें और यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाएँ।
विशेष मॉनिटरिंग सेल का गठन
आयुक्त के निर्देश पर जिला पदाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने एक 5 सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल बनाया है, जिसमें यातायात पुलिस अधीक्षक, एडीएम नगर व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था, अपर नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। यह सेल अभियान की विशेष निगरानी करेगी।
🔹 प्रशासन का संदेश
आयुक्त डॉ. सिंह ने साफ कहा –
“सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिक्रमण और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।”