जिलाधिकारी का निर्देश – नालों व गड्ढों की मरम्मती में शिथिलता हुई तो होगी आपराधिक कार्रवाई
पटना – आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को देखते हुए पटना प्रशासन ने जन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि पटना की सड़कों पर निर्माण कार्यों के दौरान बने गड्ढों, नालों और अन्य बाधाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि यदि सड़कों की मरम्मती व समतलीकरण में लापरवाही हुई तो यह “आपराधिक लापरवाही” मानी जाएगी और संबंधित एजेंसियों तथा अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस आदेश के दायरे में मेट्रो रेल परियोजना, बुडको, पथ निर्माण विभाग, पटना नगर निगम समेत सभी कार्यकारी एजेंसियां शामिल हैं। जिलाधिकारी का यह कदम न केवल त्योहारों के दौरान आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारी और जवाबदेही को भी रेखांकित करता है।
त्योहारों पर पटना नगर निगम का विशेष सफाई अभियान, रात्रि टीमों की तैनाती
नगर निगम पहले ही दे चुका था सख्त संदेश
गौरतलब है कि 15 दिन पूर्व ही पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि सड़कों की स्थिति दुरुस्त नहीं की गई तो संबंधित ठेकेदारों पर आपराधिक मामले दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अब जिलाधिकारी के कड़े निर्देशों ने इस चेतावनी को और मजबूत कर दिया है।
त्योहार के समय सुरक्षा सबसे अहम
दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे अवसरों पर पटना शहर में लाखों की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं के जुलूस, पंडाल दर्शन और वाहनों की भारी आवाजाही के बीच सड़क पर बने गड्ढे व असमतल मार्ग गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं। ऐसे में प्रशासन का यह रुख आम जनता के लिए राहतभरा है और समय रहते तैयारी सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
दुर्गा पूजा–दशहरा पर्व: पूजा पंडालों में विद्युत सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
विशेषज्ञ मानते हैं कि पटना की सड़कों की दुर्दशा लंबे समय से एक गंभीर समस्या रही है। बारिश और अधूरे निर्माण कार्यों ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। प्रशासनिक स्तर पर लगातार आदेश और चेतावनियाँ जारी होना इस बात का संकेत है कि अब अधिकारियों और ठेकेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी। यदि वास्तव में 10–12 दिनों के भीतर गड्ढे भर दिए जाते हैं और मार्ग मोटरेबल हो जाते हैं तो यह न केवल त्योहारों के समय दुर्घटनाओं से बचाएगा बल्कि पटना की साख को भी बेहतर करेगा।
बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन आज वितरित: अब ₹1100 प्रतिमाह