Thursday, November 6, 2025
HomeTop Storiesपटना नगर निगम ने त्योहारों के लिए बनाई QRT, छठ तक रहेगी...

पटना नगर निगम ने त्योहारों के लिए बनाई QRT, छठ तक रहेगी अलर्ट व्यवस्था

पटना, 29 सितम्बर। दुर्गापूजा, दीपावली और महापर्व छठ जैसे प्रमुख पर्वों को देखते हुए पटना नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर शहर के सभी अंचलों में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) का गठन किया गया है, जो 29 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी। इन टीमों का मकसद त्योहारों के दौरान शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखना है।

नगर आयुक्त ने कहा, “पटना वासियों के लिए इन पावन पर्वों को स्वच्छ और खुशहाल बनाना हमारी प्राथमिकता है। QRT यह सुनिश्चित करेगी कि सफाई संबंधी कोई भी समस्या तुरंत हल हो और नागरिक निर्बाध रूप से त्योहारों का आनंद ले सकें।”

दुर्गापूजा पर पटना प्रशासन अलर्ट, 630 स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी-पुलिस बल

सोमवार से सक्रिय हुई QRT

प्रत्येक अंचल में 10 अतिरिक्त मानवबल की व्यवस्था कर टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। ये टीमें रोज़ाना निरीक्षण कर रही हैं और अपने कार्यों की जियो-टैग्ड फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करा रही हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

गाँधी मैदान में रावण वध की तैयारियों का जिलाधिकारी व एसएसपी ने लिया जायजा

कृत्रिम तालाबों में ही होगा विसर्जन

नगर निगम ने शहर और गंगा घाटों को साफ-सुथरा रखने के लिए कृत्रिम तालाब तैयार किए हैं। पूजा समितियों और नागरिकों से अपील की गई है कि मूर्ति एवं पूजन सामग्री का विसर्जन इन्हीं तालाबों में करें। निर्धारित स्थल के अलावा कहीं भी विसर्जन करने पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा।

पटना और चनपटिया की ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’, मिलकर बढ़ाएँगे स्वच्छता की रैंकिंग

दुर्गा पूजा हेतु कृत्रिम तालाबों की सूची

पाटलिपुत्र अंचल: दीघा घाट, पाटी पुल घाघ

पटना सिटी अंचल: कंगन घाट, किला घाट, डमराही घाट

अजीमाबाद अंचल: भद्र घाट (पूर्वी), भद्र घाट (पश्चिमी), चित्रगुप्त तालाब, गाय घाट

पटना में 38 दिवसीय विशेष सफाई अभियान शुरू, हर वार्ड में 10 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात

निगम की अपील

नगर निगम ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी सफाई या व्यवस्था संबंधी समस्या पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155304 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे