Thursday, November 6, 2025
HomeTop Storiesगाँधी मैदान में रावण वध की तैयारियों का जिलाधिकारी व एसएसपी ने...

गाँधी मैदान में रावण वध की तैयारियों का जिलाधिकारी व एसएसपी ने लिया जायजा

पटना। आगामी रावण वध कार्यक्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन ने गाँधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन की व्यापक तैयारी की है। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने गाँधी मैदान का संयुक्त निरीक्षण कर चल रही तैयारियों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गेट नंबर 1 से 13 तक की स्थिति का जायजा लिया। स्लैब, पाथवे, वॉच टावर, हाईमास्ट लाइट, पार्किंग एवं बैरिकेडिंग सहित सभी व्यवस्थाओं की जाँच की गई। जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग को मैदान का समतलीकरण एवं गड्ढों की भराई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पंडाल, मंच और बैरिकेडिंग मजबूत व सुरक्षित होने चाहिए।

दुर्गापूजा पर पटना प्रशासन अलर्ट, 630 स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी-पुलिस बल

प्रमुख व्यवस्थाएँ

गाँधी मैदान में प्रवेश केवल गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 एवं 12 से होगा।

विधि-व्यवस्था हेतु 103 दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी 49 स्थानों पर तैनात रहेंगे।

सुरक्षा निगरानी के लिए 128 सीसीटीवी कैमरे, 10 वॉच टावर, एक अस्थायी कंट्रोल रूम व थाना स्थापित किया गया है।

24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (☎ 0612-2219810, 2219234) एवं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से गतिविधियों पर निगरानी होगी।

एसडीआरएफ की टीम मुख्य द्वारों पर तैनात रहेगी।प्रकाश और सुविधाएँ
गाँधी मैदान परिसर में 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट, 15 हाईमास्ट लाइट, 56 डेकोरेटिव लाइट और 98 पोल लाइट सक्रिय रहेंगी। नालों पर स्लैब दुरुस्त करने, फुटपाथ सुधारने, बिजली के तार व्यवस्थित करने तथा शौचालय, पेयजल, चिकित्सा एवं अग्निशमन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

पटना में दुर्गा पूजा के लिए बने 10 कृत्रिम तालाब, गंगा में मूर्ति विसर्जन पर पूर्ण प्रतिबंध

भीड़ और यातायात प्रबंधन
जिलाधिकारी ने कहा कि हजारों की भीड़ को देखते हुए गाँधी मैदान को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक वरीय प्रभार में रहेंगे। भीड़ नियंत्रण हेतु मॉकड्रिल करने का भी आदेश दिया गया है। यातायात व्यवस्था को लेकर जेपी गंगा पथ, अशोक राजपथ, एक्जीबिशन रोड समेत प्रमुख मार्गों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी। वाहन पार्किंग की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दी गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गेट मज़बूत व सुरक्षित हों और रावण वध कार्यक्रम के दौरान सभी द्वार खुले रहें। मैदान खाली होने के बाद ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ड्यूटी स्थल से हटेंगे।

विदित हो कि गाँधी मैदान में चल रहा रामलीला महोत्सव 3 अक्टूबर तक चलेगा तथा 2 अक्टूबर को वृहद स्तर पर रावण वध का आयोजन होगा।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे