पटना: 19 सितंबर, 2025 को पटना में हुई मूसलाधार बारिश के बावजूद, शहर में जलजमाव की समस्या पर पटना नगर निगम और बुडको की टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीमों की मुस्तैदी से शहर के अधिकांश इलाकों से पानी को न्यूनतम समय में बाहर निकाला गया। यह सुनिश्चित किया गया कि नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
चौबीसों घंटे सक्रिय रहीं टीमें
बारिश शुरू होते ही नगर निगम और बुडको के अधिकारियों के साथ कुल 19 क्विक रिस्पांस टीमें (QRT) पूरे शहर में तैनात हो गईं। इन टीमों ने लगातार सभी वार्डों का दौरा किया और युद्धस्तर पर जल निकासी का काम सुनिश्चित किया। शहर के निचले इलाकों जैसे विधानसभा, राजेंद्र नगर, मीठापुर, पटना सिटी और दीघा में भी कुछ ही घंटों में पानी निकाल दिया गया। नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने अधिकारियों को रात में भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए, जिससे टीमों ने 24×7 काम किया।
पुख्ता इंतजाम और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
नगर निगम ने इस बार जल निकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम किए थे। शहर के 56 स्थायी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों (डीपीएस) के अलावा, 35 अस्थायी डीपीएस भी स्थापित किए गए थे, जिनमें ट्रॉली माउंटेड पंप लगाए गए। खानपुर, बरमुक्ता और दीघा नहर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पंप स्थापित किए गए थे। शहर भर में कुल 364 पंपों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से 265 बिजली से चलने वाले और 99 डीजल सेट थे। सभी संप हाउसों पर चौबीसों घंटे कर्मी तैनात थे और सीसीटीवी व वॉकी-टॉकी से पानी के स्तर की निगरानी की जा रही थी।
नागरिकों से अपील
पटना नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें अपने इलाके में जलजमाव से जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो वे तत्काल 155304 पर शिकायत दर्ज कराएं। निगम की टीमें तुरंत कार्रवाई कर कुछ ही घंटों में समस्या का समाधान करेंगी।
