Friday, September 12, 2025
Homeगाँधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम व दशहरा महोत्सव को लेकर प्रशासनिक...

गाँधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम व दशहरा महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, डीएम-एसएसपी ने दिए निर्देश

पटना, 10 सितंबर।

गाँधी मैदान, पटना में आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम तथा 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाले 12 दिवसीय रामलीला महोत्सव और 25 सितंबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

पटना की मेयर सीता साहू को कारण बताओ नोटिस: अधिकार और कर्तव्यों पर सवाल

चार सेक्टर में बंटेगा गाँधी मैदान

डीएम ने निर्देश दिया कि रावण वध के दिन भीड़ प्रबंधन और विधि-व्यवस्था को लेकर गाँधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में वरीय दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। अस्थायी थाना, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, 8 वॉच टावर, बाइक दस्ता और अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी मैदान में सक्रिय रहेगा।

सीसीटीवी और लाइटिंग से होगी निगरानी

डीएम ने बताया कि गाँधी मैदान और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों और आईसीसीसी बिल्डिंग से निगरानी की जाएगी। साथ ही हाईमास्ट लाइट, एलईडी मेटल लाइट और पाथवे लाइट से रोशनी की सुदृढ़ व्यवस्था रहेगी।

बिहार में नगर निकायों को मिली नई शक्ति: सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अब पार्षद चुनेंगे 

भीड़ निकासी और यातायात पर विशेष जोर

अधिकारियों ने कहा कि निकासी के दौरान सभी गेट खुले रहेंगे और किसी भी स्थिति में रास्ता अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। ट्रैफिक पुलिस वैकल्पिक मार्ग की जानकारी अखबारों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएगी। साथ ही वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

कार्यक्रम स्थल और आसपास अग्निशमन दस्ता, एम्बुलेंस व मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। पेयजल, शौचालय, बैरिकेडिंग, मंच और पंडाल की व्यवस्था मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही घास की कटाई, पेड़ों की छंटाई और गड्ढों की भराई भी समय पर सुनिश्चित करने को कहा गया।

नेपाल में राजनीतिक संकट: क्या एक नया ‘आंदोलन’ बदलाव लाएगा?

आयोजन समिति के साथ समन्वय

बैठक में दशहरा समिति ट्रस्ट और श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के प्रतिनिधियों से भी विमर्श किया गया। प्रशासन ने अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) और नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है, जो आयोजन समिति से समन्वय स्थापित कर सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने कहा कि रावण वध और दशहरा महोत्सव में लाखों लोगों की उपस्थिति होती है। ऐसे में त्रुटिहीन सुरक्षा, सुचारू यातायात और उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा नहीं, घुसपैठिए बचाओ यात्रा थी – केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

यह भी पढ़े

अन्य खबरे