Friday, September 12, 2025
HomeTop Storiesयुद्ध स्तर पर जारी है मंदिरी नाला का निर्माण, जल्द मिलेगा स्मार्ट...

युद्ध स्तर पर जारी है मंदिरी नाला का निर्माण, जल्द मिलेगा स्मार्ट सड़क का लाभ

पटना, 9 सितंबर। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महत्वाकांक्षी परियोजना “रीडेवलपमेंट ऑफ मंदिरी नाला” अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। आमजन की सुविधा के लिए इस कार्य को दिन के साथ-साथ रात्रि पाली में भी पूरी क्षमता के साथ कराया जा रहा है। उच्च क्षमता वाली मशीनों और अनुभवी श्रमिकों की मदद से रात में भी निर्माण कार्य जारी है, जिससे समय की बचत के साथ नागरिकों को होने वाली असुविधा कम हो रही है।

फिलहाल मंदिरी नाला के उस हिस्से पर ढलाई का काम चल रहा है जहाँ से इनकम टैक्स गोलंबर से होकर सड़क गांधी मैदान की ओर मुड़ती है। इसके बाद नागरिक सीधे इस मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। साथ ही सर्विस ड्रेन और डिवाइडर का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

प्रशासनिक निगरानी और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा निर्माण स्थल की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्य की प्रगति की दैनिक समीक्षा हो और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।

स्मार्ट सड़क से यातायात को बड़ी राहत

इस परियोजना के तहत मंदिरी नाले को कवर करते हुए लगभग 1289 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क बनाई जा रही है। इस निर्माण पर कुल 86.98 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सड़क के नीचे ट्विन बैरल आरसीसी बॉक्स ड्रेन की व्यवस्था होगी, जिससे नाले की सफाई बिना सड़क को नुकसान पहुँचाए की जा सकेगी।

नया मार्ग बेली रोड आयकर गोलंबर से सिद्धेश्वरी काली मंदिर (गांधी मैदान रोड) तक बनेगा, जिससे नेहरू पथ और अशोक राजपथ का सीधा संपर्क स्थापित होगा। इसके बाद फ्रेजर रोड, बुद्ध मार्ग और आसपास की अन्य सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद है।

नगर प्रशासन ने विश्वास जताया है कि इस स्मार्ट सड़क के पूरा होते ही शहर के यातायात प्रवाह में उल्लेखनीय सुधार होगा और आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे