पटना, 8 सितंबर 2025
रविवार रात और सोमवार दिन में हुई भारी वर्षा के बाद पटना नगर निगम और बुडको की टीमें पूरी तरह सतर्क मोड पर आ गई हैं। सोमवार को बुडको प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों और ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों (डीपीएस) का औचक निरीक्षण किया और जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संभावित बारिश को देखते हुए सभी पदाधिकारी चौकन्ने और तत्पर रहें। उन्होंने पटना जिले के सभी अंचलों के परियोजना निदेशक, उप परियोजना निदेशक और सहायक परियोजना निदेशकों को अपने-अपने क्षेत्रों में डीपीएस का नियमित निरीक्षण करने और संसाधनों की जाँच सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में जल निकासी की प्रक्रिया बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी आपात संसाधनों की कार्यक्षमता की जाँच समय-समय पर की जाए। साथ ही, पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को भी अपने-अपने वार्डों में जाकर जल निकासी व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया गया।
जनता से अपील
नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155304 पर संपर्क करें। नगर निगम और बुडको की टीमें 24×7 सेवा में तत्पर रहेंगी।