Friday, September 12, 2025
HomeTop Storiesपटना में चौथे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

पटना में चौथे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

आयुक्त डॉ. सिंह के निर्देश पर सख्ती, 24,700 रुपये जुर्माना वसूला गया

पटना। आयुक्त, पटना प्रमंडल डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना शहर में गुरुवार को लगातार चौथे दिन अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल और विद्युत विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की।

अभियान के तहत नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, नगर परिषद् खगौल और नगर परिषद् दानापुर निजामत में अवैध कब्जे हटाए गए और विभिन्न अतिक्रमण सामग्री जब्त की गई। आज के अभियान में कुल 24,700 रुपये जुर्माना वसूला गया। नूतन राजधानी अंचल में अस्थायी निर्माण और ठेले जब्त किए गए तथा 4,500 रुपये जुर्माना वसूला गया, पाटलिपुत्र अंचल में झोपड़ीनुमा दुकानें और अवैध पोस्टर हटाए गए तथा 17,000 रुपये की वसूली हुई। दानापुर निजामत में 3,000 रुपये और खगौल में 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

पटना मेट्रो अपडेट | DM और SSP का संयुक्त निरीक्षण

आयुक्त डॉ. सिंह ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करने और पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए विशेष फॉलोअप टीम सक्रिय रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

इस अभियान के प्रभावी संचालन और निगरानी के लिए जिला पदाधिकारी पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पाँच सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है, जिसमें पुलिस, नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ मिलकर इस अभियान को लगातार जारी रखें ताकि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिक्रमण, अव्यवस्था और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*बच्चों की तस्करी का भंडाफोड़ | Patna Rail Police की कार्रवाई | DIG Rajiv Mishra*

यह भी पढ़े

अन्य खबरे