Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesपटना में राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा खेल और फिटनेस का महाकुंभ

पटना में राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा खेल और फिटनेस का महाकुंभ

29 से 31 अगस्त तक दौड़, योग, कबड्डी, साइकिल रैली सहित कई आयोजन

पटना, 28 अगस्त 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर पटना में खेल और फिटनेस का बड़ा उत्सव मनाया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक तीन दिनों तक विविध खेल और फिटनेस से जुड़े आयोजन होंगे। इस दौरान दौड़, योग, क्विज़, वाद-विवाद, कबड्डी, टग ऑफ वार, बास्केटबॉल, साइक्लिंग और पारंपरिक खेल पिट्टो जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।

29 अगस्त: मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि और खेल प्रतियोगिताएँ

खेल दिवस की शुरुआत 29 अगस्त को सुबह 6:30 बजे खेल भवन में शपथ ग्रहण और भारतरत्न मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगी। इसके बाद 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी।

सुबह 10 बजे महाविद्यालय स्तर पर भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। दोपहर 2 बजे से हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम और मैच का सीधा प्रसारण खेल भवन सह व्यायामशाला, राजेंद्र नगर में किया जाएगा।

30 अगस्त: डे ऑफ फिटनेस और पारंपरिक खेल

30 अगस्त को “डे ऑफ फिटनेस” के तहत पाटलिपुत्र खेल परिसर में 50 मीटर दौड़, टग ऑफ वार, पिट्टो और योग गतिविधियाँ होंगी। योग प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी और सीनियर सिटीजन दोनों के लिए खेल भवन में आयोजित होगी।

इसके साथ ही कबड्डी, बास्केटबॉल और अन्य प्रतियोगिताएँ पाटलिपुत्र खेल परिसर में होंगी।

सीनियर सिटीजन के लिए 1 किलोमीटर वॉक, 300 मीटर तेज चाल, शतरंज और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।

खेल भवन में ओलंपिक से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता भी होगी।

31 अगस्त: साइकिल रैली और हाकी का लाइव प्रसारण

31 अगस्त को सुबह 6 बजे “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो खेल भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस खेल भवन पर समाप्त होगी।

इसके अलावा, 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक राजगीर में आयोजित हीरो कप एशियन पुरुष हाकी के मैचों का लाइव प्रसारण प्रतिदिन खेल भवन, राजेंद्र नगर में किया जाएगा। यहाँ प्रतियोगिता से जुड़ा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।

युवाओं और खिलाड़ियों से अपील

जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को खेल एवं शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने छात्रों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे