पटना | 27 अगस्त 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 में मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतें और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने बताया कि 1 अगस्त से प्रारंभ दावा एवं आपत्ति दर्ज कराने की अवधि 1 सितंबर तक निर्धारित है। यानी अब केवल पाँच दिन शेष हैं।
जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि इस अवसर का लाभ ज़रूर उठाएँ, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्तियों का नाम सूची में न जुड़ सके।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: डीएम और एसएसपी ने की समीक्षा बैठक, निष्पक्ष मतदान के लिए सख्त निर्देश
विशेष कैंप में मिल रही सुविधा
निर्वाचकों की सुविधा के लिए 2 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रतिदिन (सोमवार से रविवार) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों एवं शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप लगाए गए हैं। इन कैंपों में बीएलओ और प्रशिक्षित वॉलंटियर्स की सहायता से आसानी से फॉर्म भरे जा सकते हैं।
बिहार में RTI अधिनियम 2005 का मज़ाक, विभागों की मनमानी से आवेदक बेहाल
क्या करना है?
यदि नाम सूची में है: अपनी प्रविष्टियाँ जाँचें। कोई गलती हो तो फॉर्म 8 भरकर सुधार कराएँ।
यदि नाम सूची में नहीं है: पात्र नागरिक फॉर्म 6 के साथ आवश्यक दस्तावेज और घोषणापत्र जमा करें।
नए मतदाता (18 वर्ष): जो नागरिक 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके हैं या 1 अक्टूबर 2025 तक हो जाएँगे, वे भी फॉर्म 6 जमा कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
नाम विलोपन: यदि किसी कारणवश नाम हटवाना है तो फॉर्म 7 भरकर जमा किया जा सकता है।
सभी फॉर्म ECI व CEO बिहार की वेबसाइट, ECINET पोर्टल और बीएलओ के पास उपलब्ध हैं।
पटना जिले के बिहटा और मसौढ़ी में 28-29 अगस्त को जॉब कैम्प
ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध
मतदाता voters.eci.gov.in पर जाकर अपनी जानकारी देख सकते हैं और फॉर्म 6, 7 या 8 ऑनलाइन भर सकते हैं।
हेल्पलाइन से जानकारी लें
निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रश्न के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल किया जा सकता है।
अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशेष कैंप के माध्यम से मिशन मोड में काम हो रहा है और 30 सितंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।