पटना | 25 अगस्त 2025
शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली और फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। पटना पुलिस ने मीठापुर इलाके के एक होटल में छापेमारी कर दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये लोग टीईटी और शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल रहे थे।
पुलिस को मौके से 23 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, दर्जनों भरे हुए चेक, और भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी टीईटी पास कराने के लिए 10 लाख और शिक्षक भर्ती में सफल कराने के लिए 15 लाख रुपये तक की मांग कर रहे थे।
ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में परीक्षा माफिया सक्रिय हैं। इसके बाद टीम ने छापा मारकर दो लोगों को धर दबोचा। छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों में कई अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और चेक मिले।
पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने अब तक कम से कम तीन अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा में पास भी करवा दिया है।
गिरफ्तारी के दौरान चालाकी
गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी ने मोबाइल और लैपटॉप को सबूत मिटाने के लिए नदी में फेंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस इलेक्ट्रॉनिक डाटा और बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है।
पुराने मामले भी जुड़े
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि एक आरोपी पहले भी शिक्षक भर्ती घोटाले में संलिप्त रह चुका है। 2015 में हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले में उस पर कार्रवाई हुई थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क में कई बड़े लोगों की संलिप्तता हो सकती है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब उन अभ्यर्थियों और अन्य सहयोगियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जो इस घोटाले से जुड़े हुए हैं।