पटना, 24 अगस्त 2025 – जेपी गंगा पथ पर लगाए जा रहे प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों को लेकर फैलाई जा रही आवंटन संबंधी खबरें पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) अनिमेष कुमार पराशर ने स्पष्ट किया है कि अभी दुकानों का केवल निर्माण और अधिष्ठापन कार्य चल रहा है, जबकि आवंटन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है।
फर्जी रसीदें और सूचियाँ बना रहे असामाजिक तत्व
स्मार्ट सिटी प्रबंधन के अनुसार कुछ असामाजिक लोग खुद को पटना स्मार्ट सिटी, नगर निगम या प्रशासन का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोग झूठी रसीदें और सूची दिखाकर दुकानों के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी गलत सूचनाएँ फैलाई जा रही हैं।
जनता से अपील
पटना स्मार्ट सिटी ने आम नागरिकों से अपील की है कि –
किसी भी तरह की अफवाह या झूठी सूचना पर ध्यान न दें।
किसी को भी दुकानों के आवंटन के नाम पर राशि न दें।
केवल आधिकारिक सूचना और घोषणा पर ही भरोसा करें।
आवंटन से पहले आधिकारिक घोषणा
प्रबंधन ने कहा कि दुकानों का आवंटन शुरू होने से पूर्व इसकी एक औपचारिक घोषणा की जाएगी और जनता को पूरी तरह से अवगत कराया जाएगा।
सतर्कता और निगरानी बढ़ी
गंगा पथ पर निगरानी कैमरों और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय को देने की अपील की गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, गंगा पथ पर प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों का आवंटन नहीं हुआ है। जनता को अफवाहों से बचने और केवल पटना स्मार्ट सिटी की आधिकारिक सूचना पर भरोसा करने की सलाह दी गई है।