Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesबिहारवासी लालूजी से सीखे, बुढ़ापा के बावजूद बेटे को मुख्यमंत्री बनाने दर-दर,...

बिहारवासी लालूजी से सीखे, बुढ़ापा के बावजूद बेटे को मुख्यमंत्री बनाने दर-दर, जनता जात-पात में उलझी

बिहारवासी लालूजी से सीखे, बुढ़ापा के बावजूद बेटे को मुख्यमंत्री बनाने दर-दर, जनता जात-पात में उलझी प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "लालू अपने नवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के युवा मजबूरी में कर रहे हैं मामूली नौकरी"

प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: “लालू अपने नवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के युवा मजबूरी में कर रहे हैं मामूली नौकरी”

अजय कुमार 

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज अररिया और मधेपुरा में पदयात्रा के दौरान एक बार फिर बिहार की राजनीति और सत्ताधारी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तीनों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ये दल सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति कर रहे हैं, जनता के भविष्य की कोई चिंता नहीं कर रहे।

लालू यादव और “नवीं फेल बेटे” पर तंज

किशोर ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा – “लालू जी अपने नवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के 10वीं-12वीं पास युवा देश के दूसरे राज्यों में 10-12 हजार रुपये की नौकरी करने को मजबूर हैं।”
उन्होंने कहा कि लालू यादव इतने उम्रदराज होने के बावजूद पदयात्रा कर रहे हैं सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए, जबकि बिहारवासी आज भी जात-पात में उलझकर वोटिंग कर रहे हैं और अपना भविष्य बिगाड़ रहे हैं।

प्रशांत किशोर का मुसलमानों पर वायरल क्लिप भ्रामक, देखे जन सुराज का असल संदेश

केंद्र सरकार और भाजपा पर भी सीधा वार

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे बिहार को “मजदूर फैक्ट्री” की तरह देखते हैं। उन्होंने कहा – “लोग कहते हैं कि उन्होंने मोदी के 56 इंच सीने के लिए वोट दिया, लेकिन उनके बच्चों का सीना अब 15 इंच का हो गया है। भाजपा चाहती है कि बिहार के युवा दूसरे राज्यों की फैक्ट्रियों में 10 से 15 हजार रुपये की नौकरी करने जाएं। इसलिए यहां उद्योग-धंधों को बढ़ावा नहीं दिया जाता।”

जनता से अपील

किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को अब अपने बच्चों की चिंता करनी होगी। “नेता आपके बच्चों की फिक्र नहीं करेंगे। अगर आप जाति छोड़कर केवल अपने बेटों के भविष्य की सोचकर वोट देंगे, तो इस बार की दिवाली बिहारवासियों के लिए खास होगी।”

नवादा: राज बल्लभ यादव की नए ठिकाने पर निगाहें

मोदी-नीतीश पर निशाना

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने मोदी को मंदिर बनाने के लिए वोट दिया और वे बन गए। वहीं जाति के नाम पर वोट देने पर नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दी। “मोदी जी ने बिहार का वोट लिया और देश का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां खड़ी कर दीं।”

जनसुराज की घोषणाएं

प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कुछ वादे भी किए।

दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के हर पुरुष और महिला को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी।

जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं होगा, तब तक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कराई जाएगी और उसकी फीस सरकार भरेगी।

उन्होंने कहा कि उनकी यह योजना गरीब और सामान्य वर्ग के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा और भविष्य दिलाने के उद्देश्य से है।

बिहार में कांग्रेस राजद की ‘पदयात्रा राजनीति’: प्रशांत किशोर के पदचिन्हों पर

यह भी पढ़े

अन्य खबरे