पटना, 3 अगस्त 2025 — बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एवं आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने पटना के जिलाधिकारी श्री थियागराजन एस. एम. को कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सराहना पत्र प्रदान किया है।
इस पत्र में श्री कुमार ने जुलाई और अगस्त 2025 में छह चरणों में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा के सुचारू, दोषरहित और नकल-मुक्त संचालन के लिए जिलाधिकारी और उनकी टीम के उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा की है। उन्होंने इसे जिलाधिकारी के उच्च व्यावसायिकता, कर्तव्यनिष्ठा और सूक्ष्मतम विवरणों पर ध्यान देने का प्रमाण बताया।
अध्यक्ष ने लिखा कि प्रशासनिक, सुरक्षा और लॉजिस्टिक व्यवस्था सभी छह दिनों में अत्यंत उच्च स्तरीय रही और सभी संबंधित पक्षों ने इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की सूक्ष्म योजना, क्रियान्वयन और सतत मॉनिटरिंग के बिना यह संभव नहीं हो पाता।
श्री कुमार ने अपने शुभकामनाओं के साथ अनुरोध किया कि इस सफलता में जुड़े प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी तक उनकी बधाई और शुभकामनाएं पहुँचाई जाएं।
यह सम्मान पत्र 3 अगस्त 2025 को जारी किया गया।