पटना, 8 अगस्त 2025 – बिहार सरकार ने राजधानी पटना में आने वाले पांच वर्षों में लगभग 50 नए पार्क विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। इन पार्कों को सौर-ऊर्जा आधारित लाइटिंग, वर्षा जल संचयन प्रणालियाँ और आधुनिक कचरा प्रबंधन तकनीकें से सजाया जाएगा, जिससे उनमें पर्यावरणीय स्थिरता और स्वच्छता का समावेश होगा ।
यह पहल पटना नगर निगम और वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के बीच सहयोग का परिणाम है और इसका उद्देश्य शहर में हरित आवरण में वृद्धि करना, शहरी जीवन को अधिक टिकाऊ बनाना, और नागरिकों में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना है ।
बीते 20 वर्षों में (2005–2025), नगर निगम और संबंधित विभागों की साझेदारी से पटना में कुल 140 पार्क विकसित या पुनर्निर्मित किए गए हैं। इनमें बेली रोड, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, दानापुर और फुलवारी शरीफ जैसे प्रमुख इलाकों में आधुनिक सुविधाओं वाले पार्क शामिल हैं—जिनमें वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, योग प्लेटफ़ॉर्म, फव्वारे और बच्चों के लिए खेल उपकरण उपलब्ध हैं ।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह पहल केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है – हमारा लक्ष्य है स्वास्थ्य-वर्धक, स्वच्छ और सहभागिता-मूलक शहर का निर्माण करना, जो लोगों के शारीरिक तथा मानसिक संतुलन को बढ़ावा दे।”