पटना, 26 जुलाई 2025 — पटना नगर निगम में बीते कुछ दिनों से चल रहे प्रशासनिक घमासान के बीच आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम होने जा रहा है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर आज दिनांक 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे, नगर आयुक्त कक्ष के पास स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहे हैं।
इस प्रेस वार्ता को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खासा उत्सुकता है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब महापौर सीता साहू और आयुक्त के बीच खुली तनातनी सामने आ चुकी है।
महापौर पुत्र पर आपराधिक आरोपों को लेकर कानूनी नोटिस, नगर आयुक्त से 5 करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग
दो दिन पूर्व ही महापौर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार ने नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने ₹5 करोड़ के हरजाने की मांग की है। शिशिर कुमार का आरोप है कि आयुक्त पाराशर ने उनकी छवि को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया है और इस मामले में कई व्यक्तिगत व प्रशासनिक पहलुओं को लेकर तीखे सवाल खड़े किए गए हैं।
सूत्रों की मानें तो नगर आयुक्त आज की पत्रकार वार्ता में इन सभी आरोपों पर अपना पक्ष रख सकते हैं या पूरे प्रकरण पर प्रशासनिक स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं। ऐसे में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस न सिर्फ मीडिया बल्कि राजनीतिक गलियारों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
फिलहाल, नगर निगम की कार्यशैली, पारदर्शिता और आंतरिक सामंजस्य को लेकर जो सवाल उठे हैं, वे आज की इस बैठक में केंद्र बिंदु रह सकते हैं।