Sunday, July 27, 2025
HomeTop Storiesपटना नगर आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मेयर परिवार से विवाद के बीच...

पटना नगर आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मेयर परिवार से विवाद के बीच आयुक्त रख सकते हैं अपना पक्ष

पटना, 26 जुलाई 2025 — पटना नगर निगम में बीते कुछ दिनों से चल रहे प्रशासनिक घमासान के बीच आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम होने जा रहा है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर आज दिनांक 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे, नगर आयुक्त कक्ष के पास स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहे हैं।

पटना नगर निगम ने मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग का समय निर्धारित किया, लापरवाही पर की सख्त कार्रवाई की चेतावनी

इस प्रेस वार्ता को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खासा उत्सुकता है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब महापौर सीता साहू और आयुक्त के बीच खुली तनातनी सामने आ चुकी है।

महापौर पुत्र पर आपराधिक आरोपों को लेकर कानूनी नोटिस, नगर आयुक्त से 5 करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग

दो दिन पूर्व ही महापौर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार ने नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने ₹5 करोड़ के हरजाने की मांग की है। शिशिर कुमार का आरोप है कि आयुक्त पाराशर ने उनकी छवि को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया है और इस मामले में कई व्यक्तिगत व प्रशासनिक पहलुओं को लेकर तीखे सवाल खड़े किए गए हैं।

पटना नगर निगम में सत्ता-प्रशासन टकराव गहराया! महापौर सीता साहू ने प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

सूत्रों की मानें तो नगर आयुक्त आज की पत्रकार वार्ता में इन सभी आरोपों पर अपना पक्ष रख सकते हैं या पूरे प्रकरण पर प्रशासनिक स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं। ऐसे में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस न सिर्फ मीडिया बल्कि राजनीतिक गलियारों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

स्वच्छता में उत्कृष्टता की उड़ान: पटना के सफाई कर्मी राष्ट्रीय सम्मान के लिए दिल्ली रवाना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

फिलहाल, नगर निगम की कार्यशैली, पारदर्शिता और आंतरिक सामंजस्य को लेकर जो सवाल उठे हैं, वे आज की इस बैठक में केंद्र बिंदु रह सकते हैं।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे