बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रांगण में गुरुवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत निगम के प्रबंध निदेशक अनिमेष कुमार पराशर द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।
ध्वजारोहण के बाद श्री पराशर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन केवल उत्सव का नहीं बल्कि कर्तव्य की याद दिलाने वाला है। उन्होंने कहा, “हम सभी का कर्तव्य है कि स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। हमें आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता के महत्व और इसके लिए किए गए बलिदानों से अवगत कराना होगा, ताकि देशभक्ति की यह अलख सदैव प्रज्वलित बनी रहे।”
कार्यक्रम में बुडको के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति गीतों व नारों से परिसर को गूंजायमान कर दिया।