Monday, November 3, 2025
HomeTop Storiesछठ महापर्व पर सभी घाटों पर चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान: जिलाधिकारी पटना

छठ महापर्व पर सभी घाटों पर चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान: जिलाधिकारी पटना

पटना,
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने आगामी छठ महापर्व 2025 के अवसर पर जिले के सभी घाटों पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) चलाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि छठ बिहार की लोक आस्था का महापर्व है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु और छठव्रती नदी घाटों पर जुटते हैं। ऐसे में यह अवसर मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

एक अनुमान के अनुसार, पटना जिले में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के करीब 550 घाटों पर छठ का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा पटना नगर निगम क्षेत्र के लगभग 45 पार्कों और 63 तालाबों में भी छठव्रती व्रत संपन्न करते हैं।

ज़िलाधिकारी ने बताया कि दानापुर से पटना सिटी तक कुल 108 घाटों पर विशेष SVEEP गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता (Urban Apathy) को दूर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि नहाय-खाय से लेकर अंतिम अर्घ्य तक चार दिनों तक घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। इस दौरान जिले के विभिन्न विभाग, नगर निगम और स्वीप टीम मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएँगे और लोगों को मतदान के अधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रशासन ने छठ पर्व की तैयारियों को लेकर भी तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे