पटना। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन (एटक) ने स्पष्ट किया है कि अगस्त 2025 में यूनियन की ओर से किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन या हड़ताल प्रस्तावित नहीं है। यूनियन के प्रदेश अंकेक्षक गौतम कुमार सिंह ने बताया कि मानदेय वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर 9 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल व पटना में धरना हुआ था।
इसके बाद 17 जुलाई को यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक से मुलाकात की और 6 अगस्त को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि 12-13 अगस्त को कुछ संगठनों के कार्यक्रम को एटक नैतिक समर्थन देता है, लेकिन यह यूनियन का अपना कार्यक्रम नहीं है।
यह जानकारी यूनियन के महासचिव कुमार बिंदेश्वर सिंह और यूनियन के प्रदेश अंकेक्षक गौतम कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
