पटना | 31 दिसंबर: बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और संसदीय परंपराओं को समझने के उद्देश्य से केरल विधान सभा की आवास समिति इन दिनों बिहार के दौरे पर है। राजगीर, नालंदा और गया के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के पश्चात, समिति के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार विधान सभा का दौरा किया।
भव्य स्वागत और शिष्टाचार भेंट
केरल विधान सभा की आवास समिति के माननीय सभापति श्री कोवूर कुंजुमोन के नेतृत्व में पहुंचे इस दल का स्वागत बिहार विधान सभा के माननीय उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र नारायण यादव ने किया।
विधान सभा वाचनालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महोदय ने आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न (मोमेंटो) भेंट कर बिहार की गौरवशाली परंपरा के अनुसार उनका अभिनंदन किया।
संसदीय कार्यप्रणाली पर चर्चा
इस अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष ने केरल से आए प्रतिनिधियों को बिहार विधान सभा की कार्यप्रणाली, लोकतांत्रिक मूल्यों और राज्य की सांस्कृतिक महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में माननीय सदस्य डॉ. सुजीत विजयन पिल्लई, सी.के हरेन्द्रन, पी एस सुपल सहित उनके परिवार के सदस्य और केरल विधान सभा के अधिकारी शामिल रहे।
विधान मंडल परिसर का भ्रमण
औपचारिक बैठक के बाद, बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव की ओर से वरिष्ठ निदेशक श्री राजीव कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को विधान मंडल के महत्वपूर्ण हिस्सों का भ्रमण कराया, जिनमें शामिल थे:
* विधान सभा वेश्म
* विधान मंडल सेंट्रल हॉल
* ऑडिटोरियम एवं पुस्तकालय
भ्रमण के दौरान केरल के सदस्यों ने बिहार विधान सभा की वास्तुकला और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस मौके पर संयुक्त निदेशक श्री संजय कुमार सिंह सहित सचिवालय के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
