पटना। पटना नगर निगम के पार्षदों की 9वीं स्थगित बैठक अब आगामी 9 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक दोपहर 12:30 बजे, पटना के दक्षिणी गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या में आयोजित होगी। इसकी जानकारी नगर सचिव द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2025 को जारी पत्र के माध्यम से दी गई है।
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन पर बवाल: पारदर्शिता से क्यों डर रहा है विपक्ष?
यह बैठक पहले 1 जुलाई 2025 को निर्धारित थी, लेकिन कुछ कारणों से आयोजित नहीं हो सकी थी। अब इसे पुनः निर्धारित कर 9 जुलाई को बुलाया गया है।
बैठक में निम्न पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं:
महापौर, पटना नगर निगम
उप महापौर, पटना नगर निगम
सभी पार्षदगण, पटना नगर निगम
क्षेत्रीय सांसद एवं विधायकगण (निगम क्षेत्र के अंतर्गत)
पटना में अतिक्रमण पर जिला प्रशासन की सख्ती — डीएम डॉ. त्यागराजन एस. एम. ने दिए निर्देश, पुनः अतिक्रमण पर दर्ज हो प्राथमिकी
इस बैठक में निगम क्षेत्र से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक, विकासात्मक और जनहित के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।