Thursday, November 6, 2025
HomeTop Storiesपटना में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए स्टेटवाइड पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 22 सितम्बर...

पटना में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए स्टेटवाइड पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 22 सितम्बर से

पटना, 20 सितम्बर 2025

दिव्यांगजन को खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने और उनके खेल कौशल को पहचान देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश पर पटना जिला में स्टेट वाईड पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप (सामर्थ्य) 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

यह प्रतियोगिता 22 सितम्बर को आयोजित होगी, जिसमें समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की संयुक्त पहल से विविध खेल गतिविधियाँ होंगी। खेलों का आयोजन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग और मोईनुल हक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर में किया जाएगा।

पटना जिला के इच्छुक दिव्यांग खिलाड़ी तीन खेल विधाओं की अलग-अलग श्रेणियों में भाग ले सकते हैं। जिलाधिकारी पटना ने संबंधित अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से PWD मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत स्वीप गतिविधियाँ चलाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में सभी हितधारकों की सक्रिय सहभागिता अपेक्षित है और इसके लिए पूरे जिले में बहुआयामी एवं लक्ष्य-आधारित मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे