पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना त्यागराजन एम एस ने निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने विशेष कैम्प का सफल आयोजन कराने और बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के माध्यम से आमजन के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में यह अभियान पूर्णतः पारदर्शी, सहभागितापूर्ण और समयबद्ध ढंग से चलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान के तहत कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है।
विशेष कैम्प की तिथि व स्थान
विशेष कैम्प का आयोजन 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। यह सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों, नगर परिषद और नगर निगम के अंचल कार्यालयों में आयोजित होगा।
मतदाताओं के लिए निर्देश
यदि नाम प्रारूप मतदाता सूची में है: विवरण जांचें, त्रुटि होने पर फॉर्म 8 भरकर सुधार कराएं।
यदि नाम सूची में नहीं है: फॉर्म 6 भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ नाम जुड़वाएं।
यदि आप नए या 18 वर्ष के हो चुके हैं (1 जुलाई 2025 तक या 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष पूरे होने पर): फॉर्म 6 के साथ घोषणापत्र जमा करें।
सभी आवश्यक फॉर्म ईसीआई और सीईओ बिहार की वेबसाइट, ईसीआईनेट तथा बीएलओ के पास उपलब्ध हैं। इन्हें ऑनलाइन भी voters.eci.gov.in के माध्यम से भरा जा सकता है।
फॉर्म की श्रेणियां
फॉर्म 6 – नए मतदाता पंजीकरण हेतु
फॉर्म 7 – नाम विलोपन हेतु
फॉर्म 8 – स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार, PwD चिह्नित करने व EPIC बदलाव हेतु
