Thursday, November 6, 2025
Homeडेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम का विशेष अभियान, पाटलिपुत्र...

डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम का विशेष अभियान, पाटलिपुत्र व बांकीपुर अंचल में सख्त निगरानी

पटना, 4 सितम्बर।

शहर में डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए पटना नगर निगम ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने गुरुवार को सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पाटलिपुत्र और बांकीपुर अंचल को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया।

बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू प्रभावित घरों के 500 मीटर के दायरे और अस्पताल परिसरों में एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही प्रत्येक पदाधिकारी को क्षेत्र में जाकर कार्यों की व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करने और जियो टैग फोटो व लॉग बुक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है।

रोजाना 18,000 घरों तक पहुँच रही छिड़काव टीमें

निगम की फॉगिंग एवं एंटी-लार्वा छिड़काव टीमें प्रतिदिन लगभग 18,000 घरों तक पहुँच बना रही हैं। इन टीमों का लक्ष्य है कि मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोका जाए और संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जाए।

निगरानी को और प्रभावी बनाने के लिए अपर नगर आयुक्त स्तर से भी जियो टैग फोटो और लॉग बुक रिपोर्ट का सत्यापन किया जा रहा है।

जन जागरूकता पर भी जोर

नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी और जिला मलेरिया पदाधिकारी अभियान से जुड़े कर्मियों और आम नागरिकों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर, टंकी व गमलों में नियमित सफाई रखें और निगम की फॉगिंग व एंटी-लार्वा छिड़काव टीमों का सहयोग करें।

हेल्पलाइन पर तुरंत करें संपर्क

नगर निगम ने अपील की है कि किसी भी इलाके में फॉगिंग या एंटी-लार्वा छिड़काव की आवश्यकता हो तो नागरिक तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155 304 पर संपर्क करें।

नगर आयुक्त ने कहा – “यह सामूहिक प्रयास है। निगम का लक्ष्य है कि इस अभियान का लाभ शहर के हर मोहल्ले, हर घर तक पहुँचे और डेंगू-मलेरिया का खतरा न्यूनतम किया जा सके।”

यह भी पढ़े

अन्य खबरे