पटना डीएम ने विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा, 16 कोषांगों का गठन
पटना, 20 अगस्त 2025।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी और सहभागितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध है।
निर्वाचन की तैयारियों को गति देने के लिए 16 कोषांगों का गठन किया गया है और सभी वरीय नोडल पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
बने 16 कोषांग
निर्वाचन कार्यों को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए बनाए गए प्रमुख कोषांगों में कार्मिक, प्रशिक्षण, सामग्री, वाहन, कंप्यूटराइजेशन/साइबर सिक्योरिटी/आईटी, स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी, विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा, ईवीएम-वीवीपैट, आदर्श आचार संहिता, व्यय अनुश्रवण, बैलेट पेपर, मीडिया एवं सोशल मीडिया, जिला संचार योजना, निर्वाचक नामावली, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन तथा प्रेक्षक एवं प्रोटोकोल कोषांग शामिल हैं।
जिले में 5,665 मतदान केन्द्र
डीएम ने बताया कि पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5,665 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जो 2,982 मतदान स्थल अवस्थितियों में स्थित होंगे। प्रत्येक 10-11 बूथों पर एक सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती होगी। लगभग 562 सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों की मैपिंग कराई जाएगी।
मतदान केन्द्रों पर रैम्प, शौचालय, पेयजल, बिजली, साइनबोर्ड, शेड, फर्नीचर और हेल्प डेस्क जैसी न्यूनतम सुविधाओं (AMF) की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। विशेष रूप से 18-19 वर्ष के नए मतदाता, महिला मतदाता, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर जोर
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ईवीएम-वीवीपैट के सुरक्षित परिवहन, वज्रगृह, अर्द्धसैनिक बलों के आवास व परिवहन, वाहन प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता पालन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें। साथ ही भेद्यता मानचित्रण कर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया।
मतदाता जागरूकता पर फोकस
डीएम ने बताया कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बूथ-लेवल कॉम्युनिकेशन प्लान तैयार करने और व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
असामाजिक तत्वों पर निगरानी
आगामी चुनाव को देखते हुए डीएम ने शस्त्र अनुज्ञप्तियों के सत्यापन और शस्त्र अधिनियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया।
उप विकास आयुक्त को वरीय प्रभार
डॉ. त्यागराजन ने बताया कि उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ को सभी कोषांगों का वरीय प्रभार सौंपा गया है। वे नियमित तौर पर निर्वाचन कार्यों की समीक्षा और समन्वय करेंगे।
डीएम की अपील
अंत में जिलाधिकारी ने कहा – “हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी मतदाताओं से अपील है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करें।”