विष्णु नारायण चौबे
खुसरूपुर। थाना क्षेत्र के छोटा हसनपुर के समीप बुधवार को बरामद महिला के अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मनीष यादव की तलाश जारी है। साथ ही, शव के निस्तारण में प्रयुक्त एक ऑटो भी जब्त किया गया है।
पटना नगर निगम के पार्षदों की 9वीं स्थगित बैठक अब 9 जुलाई को होटल मौर्या में
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतका की पहचान गया जिला के ग्वालबिगहा निवासी करण मांझी की पत्नी सुंदरी देवी (30 वर्ष) के रूप में की गई है।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के नये कुलपति प्रोफेसर उपेन्द्र प्रसाद सिंह,
जांच में खुलासा हुआ है कि सुंदरी देवी के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टेकाबीघा निवासी मनीष यादव से बीते दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। परिजनों के अनुसार, दोनों की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी, जो धीरे-धीरे पति-पत्नी जैसे संबंध में बदल गई। हालांकि, बाद में संबंधों में तनाव बढ़ा और विवाद न्यायालय तक पहुंच गया।
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन पर बवाल: पारदर्शिता से क्यों डर रहा है विपक्ष?
सुंदरी देवी ने गया में मनीष यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद मनीष ने सुंदरी पर केस वापस लेने का दबाव बनाना शुरू किया। जब वह नहीं मानी तो मनीष ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
योजना के तहत मनीष ने सुंदरी को फतुहा थाना क्षेत्र के न्याजीपुर बुलाया, जहां अपने साले और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से हत्या के बाद शव को गांव के बाहर एक गड्ढे में दफन कर दिया गया। कुछ दिनों बाद शव को जानवरों ने बाहर निकाल दिया, जिससे इलाके में दुर्गंध फैलने लगी।
इसके बाद अपराधियों ने एक टेम्पो चालक को तीन हजार रुपये देकर शव को बोरे में बंद कर फोरलेन के नीचे फेंक दिया। शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फतुहा एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
खुसरूपुर थाना प्रभारी मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले में फतुहा थाना क्षेत्र के न्याजीपुर निवासी पंकज कुमार, सुनील कुमार और टेम्पो चालक अंशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी मनीष यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
“बदलाव का ब्रांड या ब्रांड का बदलाव? जन सुराज की असलियत”
इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गंभीरता से जांच की सराहना की जा रही है। मृतका के परिजनों ने गया से पहुंचकर शव की शिनाख्त की और न्याय की मांग की है।
इस मामले में बुधवार को पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मामले की पूरी जानकारी प्रेस को दी है।