Wednesday, March 12, 2025
HomeTop Storiesमहाशिवरात्रि: हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, बैकठपुर शिव मंदिर में उमड़ा आस्था...

महाशिवरात्रि: हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, बैकठपुर शिव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

बिष्णु नारायण चौबे 

खुसरूपुर।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बैकठपुर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठ नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखी

श्रद्धालुओं ने “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर लोगों ने पवित्र स्नान किया तथा शिवालयों में जलाभिषेक किया।

भक्तों ने गंगा जल, दूध, दही, बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। मंदिर परिसर भोलेनाथ के भक्ति गीतों और मंत्रोच्चार से गूंजता रहा।

बिहार: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा कोटे से सात नए मंत्री

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।पुलिस बल की तैनाती के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर और पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी।

पटना एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश अक्षय कुमार सिंह सहित कई नामचीन हस्तियों ने मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर बाबा पर जलाभिषेक किया। मंदिर के देवनाथ पंडा ने पूरे विधि विधान से जज साहब की पूजा अर्चना संपन्न कराया।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे