Sunday, September 14, 2025
Homeआर्य भवन पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद...

आर्य भवन पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात

पटना, रविवार।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर रविवार को पटना के खाजपुरा स्थित आर्य भवन पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद से शिष्टाचार भेंट की।

दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने मुख्यमंत्री यादव और अहीर का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। लगभग 30 मिनट की मुलाकात के दौरान नेताओं ने विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ीं पुरानी स्मृतियां साझा कीं।

डॉ. चौरसिया ने मुख्यमंत्री को वह स्थान भी दिखाया, जहां आपातकाल के दौरान आंदोलनकारियों की गुप्त बैठकें होती थीं और तत्कालीन केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीतियां तैयार की जाती थीं।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी, सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया, पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, अखिल भारतीय यादव महासभा के सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर पटना आए हैं।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे