Monday, November 3, 2025
HomeTop Storiesप्रमंडलीय आयुक्त ने किया मंदिरी नाला और बांसघाट शवदाह गृह निर्माण कार्य...

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया मंदिरी नाला और बांसघाट शवदाह गृह निर्माण कार्य का निरीक्षण

एक्शन प्लान बनाकर कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश

पटना, 16 अक्तूबर 2025।

प्रमंडलीय आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने आज पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं — मंदिरी नाला पुनर्निर्माण कार्य और बांसघाट शवदाह गृह निर्माण परियोजना — का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री यशपाल मीणा भी मौजूद रहे।

आयुक्त ने दोनों परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्य के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार कर उसे युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी छठ महापर्व से पहले जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस में बवाल, डीएम-एसएसपी ने संभाली कमान

🌿 मंदिरी नाला पुनर्निर्माण परियोजना

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित इस परियोजना का उद्देश्य राजधानी की जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करना और आसपास के क्षेत्रों में यातायात एवं सफाई व्यवस्था में सुधार लाना है।

परियोजना की प्रमुख विशेषताएँ:

कुल लंबाई 1289 मीटर (बेली रोड से बांसघाट तक)

नाले के ऊपर Box Drain संरचना और 2-लेन सड़क संपर्क मार्ग का निर्माण

Utility Duct, प्रवाह चैनल, 2 रैंप, 3 डिसिल्टिंग चैम्बर, तथा 4 स्लूस गेट की व्यवस्था

Street Lighting और सड़क सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रस्तावित

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिया कि छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए जल निकासी, सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

🔥 बांसघाट शवदाह गृह निर्माण परियोजना

आयुक्त ने बांसघाट स्थित शवदाह गृह निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता, समयबद्धता और पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह परियोजना 5 एकड़ भूमि पर पटना स्मार्ट सिटी के तहत विकसित की जा रही है। इसमें आधुनिक एवं पर्यावरण-अनुकूल विद्युत शवदाह प्रणाली (Electric Cremation System) के साथ पारंपरिक दाह संस्कार की भी सुविधा रहेगी।

परियोजना की प्रमुख विशेषताएँ:

प्रतीक्षालय, प्रार्थना स्थल, पेयजल, शौचालय और हरित क्षेत्र (Landscaping) की व्यवस्था

गंगा जल से भरे दो सुंदर तालाब, जहाँ लोग स्नान और धार्मिक गतिविधियाँ कर सकेंगे

स्वच्छता और गरिमा का प्रतीक बनने की दिशा में यह एक आधुनिक और मानवीय दृष्टिकोण वाली पहल है।

🏗️ “शहरी आधारभूत ढांचे के विकास की दिशा में अहम कदम”

प्रमंडलीय आयुक्त श्री पराशर ने कहा कि दोनों परियोजनाएँ राजधानी की शहरी आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड, बुडको तथा अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे