बिष्णु नारायण चौबे
डॉ. दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष बन चुके हैं। मंगलवार को पटना में दिलीप जायसवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विधिवत रूप से निर्वाचित हुए।
दिलीप जायसवाल का नीतीश सरकार से इस्तीफा, बने रहेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष
बापू सभागार में आयोजित बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी औपचारिक घोषणा की।
बिहार: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा कोटे से सात नए मंत्री
इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। बैठक में बिहार भाजपा के तमाम वरीय नेता मौजूद रहे।दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब यह स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी ने बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है।
बिहार: भाजपा का मुख्यमंत्री बिठाने का जुगाड, मोर्चाबंदी शुरू
दिलीप जायसवाल की ताजपोशी में पूरे बिहार से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। दिलीप जायसवाल की गिनती सीमांचल के बड़े नेताओं में होती है।
जाम से कराहता पटना,शहर के सभी मेन प्वाइंट्स पर रहती है महाजाम