Sunday, September 14, 2025
Homeअपराधबिहार पुलिस का ज़ीरो टॉलरेंस अभियान : AK-47 और कार्बाइन समेत भारी...

बिहार पुलिस का ज़ीरो टॉलरेंस अभियान : AK-47 और कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार पुलिस के ज़ीरो टॉलरेंस अभियान के तहत भारी सफलता मिली है। भोजपुर और मोतिहारी जिले में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में AK-47 राइफल, कार्बाइन, रिवॉल्वर, पिस्टल और 180 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। 👉 इस दौरान कुख्यात अपराधी और मुखिया पति कमरुद्दीन अंसारी तथा मुखिया फरजाना अंसारी समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बिहार पुलिस का कहना है कि अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ यह अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।

बिहार में अपराधियों के विरुद्ध चल रहे #ZeroTolerance अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाल ही में भोजपुर और पूर्वी चंपारण जिले में हुई संयुक्त कार्रवाई में बिहार STF और जिला पुलिस ने एक-47 राइफल, कार्बाइन समेत भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान कई शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

भोजपुर में AK-47 और बड़ी बरामदगी

भोजपुर जिला पुलिस और STF ने शाहपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पंकज राय और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से लोडेड AK-47 राइफल, पिस्टल, रिवॉल्वर, देशी कट्टा, बंदूक, 76 जिंदा कारतूस, कई मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद किए गए। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता पाई।

गाँधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम व दशहरा महोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज, डीएम-एसएसपी ने दिए निर्देश

मोतिहारी में मुखिया दंपत्ति की गिरफ्तारी

पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सरिसवा गांव में 12 सितंबर को छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी और मुखिया पति कमरुद्दीन अंसारी तथा उसकी पत्नी, वर्तमान मुखिया फरजाना अंसारी को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक कारबाइन, रायफल, रिवॉल्वर, 4 देसी पिस्टल, 110 जिंदा कारतूस, 7 मैगजीन, 2 मोटरसाइकिल और अन्य आपराधिक सामग्री जब्त की गई।

कमरुद्दीन अंसारी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिस पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े 21 से अधिक मामले दर्ज हैं।

लगातार सख्त कार्रवाई

बिहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ यह जीरो टॉलरेंस अभियान निरंतर जारी रहेगा। बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी और आपराधिक गिरोहों की धरपकड़ इस बात का प्रमाण है कि राज्य में कानून-व्यवस्था के खिलाफ किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े

अन्य खबरे