Saturday, September 13, 2025
HomeTop Storiesबिहार बजट: राज्य की ५० प्रतिशत महिला मतदाताओ को साधने की कवायद

बिहार बजट: राज्य की ५० प्रतिशत महिला मतदाताओ को साधने की कवायद

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार अपना अंतिम बजट विधानसभा में पेश कर दिया है. बिहार सरकार में वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लगातार दूसरी बार बजट पेश किया है। जिसमे महिलाओं के लिए कई सौगात निकलीं.

बिहार विधानसभा: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज पेश करेंगे बजट

जिससे इस बजट का खास संदेश समझा जा सकता है कि राज्य में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के साथ भारतीय जनता पार्टी भी राज्य की महिलाओं (५०%मतदाता) को विशेष महत्व देकर आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें अपनी और आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।

बिहार: किसानों से सब्सिडी के नाम पर ठगी, अफसरशाही की मौज

बजट में महिलाओं के लिए घोषणाएं

*पटना शहर में चलंत जिम खोला जाएगा.
*राज्य के सभी बड़े शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे.
*शहर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.
*महिलाओं के लिए सभी प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेगी
*जिसमें चालक, कंडेक्टर और सवारी महिलाएं होंगी.
*बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से संचालक चालक, कंडक्टर और इको मेनटेनेंस स्टाफ के पद पर महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था
*पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी.
*सभी बड़े शहरों में स्थापित व्यापार स्थल में महिलाओं के लिए स्थल तय किए जाएंगे.

किसानो को सौगात

*बिहार सरकार एमएसपी पर अरहर, मूंग और उड़द की दाल खरीदेगी.
*कोल्ड स्टोरेज खोले जाएंगे.
*सभी प्रखंडों में सब्जी उत्पादक समिति का गठन इस साल कर लिया जाएगा.
*कंप्रेस्ड बायो गैस इकाई की स्थापना होगी.

स्वास्थ

*कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं इलाज के लिए बिहार कैंसर केयर सोसायटी की स्थापना
*सबसे ज्यादा कैंसर रोगी बेगूसराय में हैं, इसलिए बेगूसराय जिले में एक कैंसर अस्पताल की स्थापनी की जाएगी.
*शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से वंचित वर्ग के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र की स्थापना
*प्रथम चरण में राज्य के सभी 9 प्रमंडलों के जिला मुख्यालय में 108 चिकित्सा केंद्र की स्थापना की जाएगी.
*निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य में नए निजी मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे.
*पीपीपी मोड के आधार पर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
*राज्य के बड़े अनुमंडलों में अस्पताल के अतिरिक्त एक नए रेप्लर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.

पिछड़ा वर्ग एवं अति-पिछड़ा वर्ग

*मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अति-पिछड़ा वर्ग प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा एक से 10 तक में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति को दोगुना किया जाएगा.
*इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के प्रीमैट्रिक छात्रों की छात्रवृत्ति को भी दोगुना किया जाएगा.

प्रवासी मजदूर

प्रवासी मजदूरों के लिए देश के चिन्हित स्थान- हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, गुवाहटी, सूरत, लुधियाना, कोयंबटूर में प्रवासी परामर्श निबंधन केंद्र स्थापित किया जाएगा. जिससे राज्य के प्रवासी श्रमिकों को लाभ मिलेगा.

हवाईअड्डे

*अगले तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ेगा.
*राजगीर , सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे.
*वाल्मिकीनगर, मुंगेर, सहरसा, और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी.
यह भी पढ़े

अन्य खबरे